कुपोषण का दंश झेल रहा है अमरपाटन क्षेत्र
सतना
अगर यही है कुपोषण तो पोषण के दावे खोखले, मामला अमरपाटन का है , जहा पिछले 3 महीने में कुपोषण के114 मामले सामने आये हैं , सितम्बर माह में मात्र 15 दिन में 20 बच्चे कुपोषण से ग्रसित पाए गए हैं जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में जारी है , जहा पर कुछ बच्चों को जमीन पर लेटा कर इलाज किया जा रहा, परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कोई भी ध्यान नही दिया जाता न ही पोषण आहार उपलब्ध करवाया जाता हैं,ऐसे मामले में आगन बाड़ी कार्य कर्ता, स्वास्थ कार्यकर्ता एवं महिला बाल बिकास शाशन की योजनाओ का जमीनी हकीकत बया करती यह तस्बीर । कुपोषित बच्चों को अस्पताल में एडमिट करवा लर रफू चक्कर हो जाते है महिला बाल विकास के कर्मचारि, अमरपाटन क्षेत्र में ऐसे हैं कई मामले है जो प्रशासन की नजर से हैं दूर, बीते दिनों कुपोषण से ग्रेसित 1 बच्चे को गंभीर हालत में किया गया जिला अस्पताल के लिये रेफर।