राजस्थान-झुंझुनू में धर्मशाला से मोबाइल और नगदी चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
झुंझुनू.
झुंझुनू शहर में राजकीय बीडीके जिला अस्पताल के सामने खेतान धर्मशाला में यात्रियों के दो मोबाइल सहित 30 हजार रुपये नगदी चुराने का मामला सामने आया है। घटना रोडवेज डिपो में स्थित पुलिस चौकी के पास की है। चोर धर्मशाला में पुलिस चौकी की पास की दीवार तोड़कर घुसा था। धर्मशाला और पुलिस चौकी की एक ही दीवार होने के बावजूद चोर बडे़ आराम से वारदात को अंजाम दे गया।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति धर्मशाला के कमरे में घुसकर पेंट हाथ में लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। मामले में हरिराम शर्मा ने झुंझुनू कोतवाली थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया है कि मैं रोडवेज बस डिपो में पुलिस चौकी के पास स्थित खेतान धर्मशाला में सार संभाल का काम करता हूं। 16 मई को कमरा नंबर 3 में अमित कुमार व कमरा नंबर 8 में मुरारीलाल सोनी रुके हुए थे, रात को बिजली नहीं होने के कारण धर्मशाला का गेट खुला हुआ था। इस दौरान देर रात 2 से 3 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति रोडवेज बस स्टैंड की तरफ से दीवार तोड़कर धर्मशाला में घुस गया और यात्री मुरारीलाल के 30 हजार रुपये नगद व एक छोटा मोबाइल और अमित कुमार का एक मोबाइल ले गया। धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध व्यक्ति धर्मशाला में घूमते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।