November 27, 2024

हमें ऐसा कोई चाहिये था तो लगातार उपलब्ध हो,सूर्यकुमार को टी20 कप्तान बनाने पर बोले अगरकर

0

मुंबई
 मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सोमवार को कहा कि जब हार्दिक पंड्या पर तरजीह देकर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तान बनाने का फैसला किया गया तो फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से फीडबैक और लगातार उपलब्धता उनके पक्ष में रही।

अगरकर भारत के श्रीलंका दौरे से पहले नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात कर रहे थे। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं।

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अगरकर ने कहा, ‘‘सूर्यकुमार को कप्तान क्यो बनाया गया। क्योंकि वह योग्य उम्मीदवार था। पिछले एक साल से अधिक समय से वह ड्रेसिंग रूप में है और उसके बारे में ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिला है। उसमें क्रिकेट की अच्छी समझ है और वह अभी भी टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसा कप्तान चाहिये था तो सारे मैच खेले। हमें लगता है कि वह कप्तान बनने का हकदार है और हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे फिट बैठता है।’’

अगरकर ने कहा कि उन्हें ऐसा कप्तान चाहिये था जिसका फिटनेस का रिकॉर्ड अच्छा हो और जिसका चोटों का इतिहास नहीं रहा हो।

स्टार ऑलराउंडर पंड्या के बारे में अगरकर ने कहा, ‘‘हार्दिक जैसा कौशल मिलना मुश्किल है और फिटनेस मिलना भी मुश्किल है। हमारे पास थोड़ा और समय है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन फिटनेस बड़ी चुनौती है। हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिये जो अधिकांश समय उपलब्ध हो।’’

पूर्व उप कप्तान लोकेश राहुल की अनदेखी पर उन्होंने कहा, ‘‘जब राहुल को बाहर किया गया तो मैं वहां नहीं था। मैं उस समय चयनकर्ता नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारे पास समय है। मेरे आने के बाद 50 ओवरों का विश्व कप और टी20 विश्व कप था। फिटनेस चिंता का विषय है। इसके अलावा भी हमारा मानना है कि सूर्यकुमार में अच्छा कप्तान बनने के सारे लक्षण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल का समय लंबा है जिसमें हम कुछ चीजों को अलग तरीके से देखकर प्रयोग कर सकते हैं। हमें हर समय उपलब्ध रहने वाले खिलाड़ी चाहिये। इस तरह से हम हार्दिक का प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकेंगे।’’

अगरकर ने स्वीकार किया कि चयन समिति को यह स्पष्ट करना चाहिये था कि विश्व कप के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविंद्र जडेजा को बाहर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इतनी छोटी श्रृंखला के लिये उन्हें और अक्षर पटेल दोनों को ले जाने का कोई मतलब नहीं था। हमें पता है कि जड्डू ने क्या किया है। उसने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। उसे बाहर नहीं किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सारे विकल्प खुले हैं।लेकिन दोनों को ले जाने पर कोई एक ही तीनों मैच खेलता। आगे टेस्ट श्रृंखलायें खेलनी है जिसमें जडेजा अधिकांश मैच खेलेंगे। इन तीन मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’’

अगरकर ने कहा, ‘‘हमें स्पष्ट करना चाहिये था कि उसे बाहर नहीं किया गया है। वह अभी भी हमारी रणनीति में है और काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व उपकप्तान केएल राहुल, ऋषभ पंत और पंड्या के लिये भी कप्तानी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पंत को सबसे पहले मैदान पर वापसी करते देखना चाहते थे।वह अहम खिलाड़ी है लेकिन उसने पिछले कुछ समय से बहुत क्रिकेट नहीं खेला है। हम उस पर वापसी के बाद इतना दबाव नहीं डालना चाहते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केएल कुछ समय से टी20 प्रारूप में नहीं है। हमारे पास आजमाने का समय है। इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में हार्दिक का चोटिल होना चुनौतीपूर्ण था। उस समय रोहित खेल नहीं रहा था लेकिन उसके होने से हमारा काम आसान हो गया। हम आगे वैसी स्थिति नहनीं चाहते।’

अगरकर ने कहा कि चयनकर्ता चाहते हैं कि उपकप्तान शुभमन गिल अनुभव और सीनियर खिलाड़ियों से सीखे। उन्होंने कहा, ‘‘शुभमन तीनों प्रारूपों का खिलाड़ी है और उसने अपनी प्रतिभा की बानगी भी दी है। हम चाहते हैं कि वह सीनियर खिलाड़ियों और अनुभव से सीखे।उसने नेतृत्व क्षमता का परिचयन दिया है और हम चाहेंगे कि वह अनुभव से सीखे।’’

अगरकर ने स्वीकार किया कि भारत में टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत शायद नहीं हो लेकिन आगे तेज गेंदबाजी संयोजन पर भी विचार होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है जो अच्छा संकेत है। हमें 19 सितंबर को पहला टेस्ट खेलना है। हमें पता नहीं कि वह कब वापसी कर सकेगा।उसके लिये एनसीए में बात करनी होगी। भारत में काफी टेस्ट होने हैं और अंतिम 11 में तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं होगी लेकिन भविष्य के लिये तेज गेंदबाजी संयोजन पर बात होगी।’’

श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होग। उसके बाद 28 और 30 जुलाई को दो अन्य टी20 मैच होंगे। सभी मैच पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दो, चार और सात अगस्त को एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान होंगे।

 

टीआरपी के लिये अच्छा लेकिन कोहली से मेरा रिश्ता निजी मामला है : गौतम गंभीर

 भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को घोषणा की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनका बहुचर्चित रिश्ता टीआरपी के लिये नहीं बल्कि उन दोनों के बीच है और आने वाले समय में दोनों एक लक्ष्य के लिये ही काम करने वाले हैं।

गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे और यह आईपीएल में दोनों के बीच कई बार टकराव से स्पष्ट है। हालांकि अब यह जोड़ी 27 जुलाई से श्रीलंका के टी20 और एकदिवसीय दौरे से एक साथ काम करेगी।

गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीआरपी के लिये अच्छा है लेकिन मेरा रिश्ता सार्वजनिक नहीं है। विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है और यह दो परिपक्व लोगों के बीच का रिश्ता है।’’

मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ गंभीर श्रीलंका दौरे से पहले प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। भारत को श्रीलंका में तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं।

कोहली के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है।’’

गंभीर ने कहा, ‘‘लेकिन इस समय हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 140 करोड़ भारतीयों का और मुझे यकीन है कि हम एक लक्ष्य के लिये काम कर रहे हैं और भारत को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे।’’

हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कोहली श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं।

गंभीर ने कहा कि मैदान से बाहर दोनों के संबंध बहुत अच्छे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘और ऐसा ही रहेगा। लेकिन इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं। यह दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है। मैंने उससे काफी बात की है और एक दूसरे को मैसेज भेजे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार हम सिर्फ सुर्खियां चाहते हैं , यह महत्वपूर्ण नहीं है। इस समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम दोनों भारत का परचम लहराने के लिये काफी मेहनत करेंगे। यही हमारा काम है।’’

श्रीलंका दौरे के लिये भारत के पूर्व हरफनमौला अभिषेक नायक और नीदरलैंड के पूर्व बल्लेबाज रियान टेन डोइशे भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे जो गंभीर के साथ आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये काम कर चुके हैं।

गंभीर ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के बारे में विस्तार से श्रीलंका दौरे के बाद पता चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई से बहुत खुश हूं। उन्होंने मुझे अधिकांश चीजे दी जो मैने मांगी थी। श्रीलंका दौरे के बाद सहयोगी स्टाफ के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। अभी अभिषेक और रियान सहायक कोच हैं और टी दिलीप फील्डिंग कोच रहेंगे। साईराज बहुतुले श्रीलंका दौरे के लिये अंतरिम गेंदबाजी कोच हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *