September 25, 2024

बरेली में मोहर्रम पर बवाल करने वालों के घर बुलडोजर से तोड़े, पत्थरबाजी में घायल लड़के ने तोड़ा दम

0

बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली में मोहर्रम में बवाल करने वाले दो मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उनके घर पर बुलडोजर चला दिया है. बता दें कि 19 जुलाई की रात को मोहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों पर पत्थरबाजी कर दी थी.

इस दौरान तेजपाल नाम के एक युवक की बेरहमी से पिटाई भी हुई थी जिसके बाद सोमवार को बरेली मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अब तक इस पूरे मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

प्रशासन ने इस मामले में एक धर्म स्थल समेत 16 निर्माणों को चिन्हित किया था जिसमें से आज मुख्य दो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी मात्रा में कई थानों की फोर्स भी क्षेत्र में तैनात रही.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी (दक्षिण) मानुष पारीक ने बताया कि बरेली के गौसगंज गांव में 19 तारीख को हुए घटनाक्रम में दो केस दर्ज किए गए थे. इस मामले के आरोपी की जांच की गई तो पाया गया कि ग्राम समाज की जमीन पर उसके द्वारा अतिक्रमण किया गया है. उसी के खिलाफ आज प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में घर को तोड़ने की कार्रवाई की है.

मुख्य आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अब तक 35 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और अन्य दो लोगों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी हो रही है. 19 जुलाई की रात मोहर्रम जुलूस के दौरान क्षेत्र में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी लेकिन समय रहते पुलिस प्रशासन ने स्थिति को काबू कर लिया था.

घटना में तेजपाल की मौत

बताया जा रहा है इस घटनाक्रम में बुरी तरह से घायल 26 साल के तेजपाल की मौत बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान सोमवार सुबह लगभग 3:00 बजे हो गई थी. यह खबर सुनते ही परिवार में लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है क्षेत्र में भी मातम छाया हुआ है.
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *