लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 372 अंक लुढ़का, निफ्टी फिर से 16000 के नीचे
नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के प्रमुख सूचकांकों में लगातार तीसरे भी गिरावट आई। बुधवार को कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में संसेक्स 372 अंक गिरकर 53,514 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंक गिरकर 15966 पर बंद हुआ। बुधवार को पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला।
सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत सकारात्मक रूप से 54,210 पर की और सुबह के कारोबार में 54,211.22 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। लेकिन दोपहर के बाद इसमें लगातार गिरावट आती गई और यह लाल निशान पर फिसल गया। यह लगातार तीसरा दिन था, जब भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को भी सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94 फीसदी टूटा था। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 पिछले दिन के 16,058 अंक के मुकाबले 91 अंक गिरकर एक बार फिर से 16,000 के नीचे आ गया। इससे पहले निफ्टी ने दिन की शुरुआत 16,128 अंक पर की और सुबह के सत्र में 16,140 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। लेकिन दोपहर के सत्र में इसमें गिरावट आने लगी।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 1.36 फीसद की गिरावट के साथ 2387 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि एचडीएफसी बैंक 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1360 रुपये पर रहा। वहीं एचडीएफसी में 2.11 फीसद की गिरावट आई और यह 2179.40 रुपये पर स्थिर रहा। पहली तिमाही की निराशाजनक कमाई से एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.37 प्रतिशत गिरकर 915.35 रुपये पर आ गए। उधर देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर Q1 आय की घोषणा के बाद लगातार तीसरे दिन भी गिरे।
टीसीएस 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 3041 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस ने पिछले दो कारोबारी सत्रों में क्रमश: 0.92 फीसद और 4.64 फीसद की गिरावट दर्ज की थी। जिन शेयरों को आज अधिक नुकसान हुआ, उनमें इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और टाइटन जैसे बड़े नाम शमिल हैं। जबकि एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयरों में अधिक उछाल देखा गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.09 फीसदी उछलकर 2500.50 रुपये पर पहुंच गया। एशियन पेंट्स 1.79 फीसदी बढ़कर 2944 रुपये पर पहुंच गया। नेस्ले इंडिया 0.90 फीसदी उछलकर 18286.90 रुपये पर रहा।