November 25, 2024

राजस्थान-झुंझुनू में पड़ोसन ने करवाई 53 लाख की चोरी, दो महिलाओं सहित आठ को पकड़ा

0

झुंझुनू.

झुंझुनू जिले के ग्राम नयासर में 53 लाख रुपये की नगद चोरी के खुलासे के मामले में झुंझुनू सदर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें दो महिला आरोपियों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने 25.21 लाख रुपए नगद, अनुमानित 30 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त होंडा अमेज कर भी बरामद की है।

इस पूरी घटना का पर्दाफाश करने के लिए थाना सदर व डीएसटी को लगभग डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने आज इस पूरे मामले का प्रेस वार्ता में खुलासा किया। एसपी ने बताया कि परवादिया सुनीता नयासर निवासी ने झुंझुनू सदर थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसमें 60 लाख रुपए की चोरी करना बताया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया गया। डीएसटी टीम और सदर थाना टीम ने काफी मशक्कत करते हुए डेढ़ सौ सीसीटीवी खंगालने के बाद पूरी चोरी की वारदात से पर्दा उठा दिया। चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस पूरी घटना में दो महिला रेखा और मनीषा की प्लानिंग रही। रेखा इसमें परिवादिया सुनीता की पड़ोसी हैं और इसी के द्वारा पूरी घटना का प्लान तैयार कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें पांच पुरुष अभियुक्तों का सहयोग लिया गया। एक आरोपी विकास जांगिड़ अभी वांछित है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित कुमार निवासी वार्ड नंबर 8 नवलगढ़, अमान उर्फ रॉकी निवासी वार्ड नंबर एक चूड़ी चतरपुरा पुलिस थाना मुकुंदगढ़, कृष्ण कुमार निवासी चूड़ी चतरपुरा, आदित्य उर्फ भांजा निवासी धीरासर पुलिस थाना बिसाऊ, रिंकू उर्फ विक्की निवासी भोड़की, अंकित कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 शीतला मोहल्ला मंडावा, रेखा पत्नी राकेश निवासी नयासर, मनीषा पत्नी कृष्ण कुमार जाति मीणा निवासी चूड़ी चतरपुरा मुकुंदगढ़ शामिल है। इसके साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *