September 30, 2024

भोपाल में 9 राज्यों के 100 से अधिक जुटेंगे बुनकर

0

भोपाल

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं आत्म निर्भर भारत अभियान में संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल द्वारा स्पेशल हैण्डलूम एक्सपों 16 से 29 सितम्बर 2022 तक भोपाल में होगा। एक्सपो विकास आयुक्त (हाथकरघा वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से भोपाल हाट अरेरा हिल्स भोपाल में किया जा रहा है। एक्सपों 14 दिन तक चलेगा। इस एक्सपों में देश के 9 राज्य उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, उडीसा, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश के 100 से अधिक बुनकर शामिल होंगे।

आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प तथा प्रबंध संचालक, संत रविदास मध्यप्रदेश हस्थशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल हैण्डलूम एक्सपों भोपाल हाट में गुणवत्तायुक्त और विविध हैण्डलूम उत्पाद एक साथ एक ही कैम्पस में उपलब्ध रहेंगे। विगत वर्षों में भोपाल में आयोजित स्पेशल हैण्डलूम एक्सपों में हासिल हुई सफलता से प्रदेश व अन्य राज्यों के बुनकर संघ, बुनकर समितियों में काफी उत्साह हैं जिससे वे भोपाल एक्सपों में शामिल होने के लिए आतुर है। हैंडलूम एक्सपों के लिए 80 से अधिक अस्थाई दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। इन दुकानों में विभिन्न राज्यों के बुनकर हैण्डलूम वस्त्र लेकर उपलब्ध होंगे।

आयुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि एक्सपो में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपों प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक एंव अवकाश के दिन दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक खुला रहेगा। ग्राहकों के लिये प्रवेश एंव पार्किंग व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *