बिहार-पटना में युवक को मारीं पांच गोली, ऑफिस से लौटते समय वारदात कर अपराधी फरार
पटना.
पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज के नजदीक अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम युवक को गोलियों से भून डाला। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना सहित पुलिस के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए। पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज प्रोफेसर कॉलोनी के नजदीक मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने नीरज कुमार (35) की हत्या कर दी।
अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की चल रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि नीरज कुमार शुक्रवार की देर शाम अपने निजी ऑफिस जा रहे थे। इसी क्रम में शाहगंज मोड़ के नजदीक दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी वहां पहुंचे और नीरज कुमार पर कई गोलियां चला दी। गोली लगते ही नीरज कुमार सड़क पर गिर पड़े। इस बीच अपराधी हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सुल्तानगंज थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के मदद से घायल नीरज कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया।
एफएसएल की टीम की मदद से पुलिस जांच में जुटी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरद आरएस और सुल्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से छानबीन की जा रही है। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को भी खंगालने में जुट गई है।