November 24, 2024

मणिनगर मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेंद्र मोदी के नाम पर करने का फैसला लिया

0

अहमदाबाद

 

गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम का नाम 'नरेंद्र मोदी' रखे जाने के बाद अब एक मेडिकल कॉलेज को भी पीएम से जोड़ने की तैयारी है। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) ने मणिनगर में स्थित मेडिकल कॉलेज का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर करने का फैसला लिया है। हाल ही में एएमसी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में यह फैसला हुआ है।

एएमसी एमईटी मेडिकल कॉलेज 'एएमसी मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट' की ओर से चलाया जाता है, जो एलजी हॉस्पिटल कंपाउंड में है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन हितेश बरोत ने नामकरण की पुष्टि करते हुए कहा, ''अब एएमसी एमईटी मेडिकल कॉलेज का नाम एएमसी संचालित एलजी कॉलेज कैंपस में है, 'नरेंद्र मोदी मोडिकल कॉलेज' होगा।

मेडिकल कॉलेज में मौजूदा समय में एमबीबीएस और पोस्ट ग्रैजुएट (पीजी) कोर्स कराया जाता है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने ही इस कॉलेज की परिकल्पना की थी। 2009 में उन्होंने इसका उद्घाटन किया था। तब इसमें 150 सीटें थी। अब यहां 220 सीटें एमबीबीएस की और 170 सीटें एमडी/एमएस की हैं।

14 सितंबर को एएमसी एमईटी की एग्जिक्युटिव कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। कॉलेज का नाम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज करने का फैसला किया गया। इसके बाद इस फैसले को एएमसी की स्टैंडिंग कमिटी के पास भेजा गया था।

पीएम मोदी 11 साल से अधिक समय तक मणिनगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी ने दिसंबर 2002 में पहली बार यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब कुछ ही महीने बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव है। माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर राजनीति भी गरमा सकती है। स्टेडियम का नाम भी पीएम मोदी के नाम पर रखे जाने के दौरान बीजेपी को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *