थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बल्कर वाहन को चोरी कर, बेचने के लिए ले जाने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपी सीमेंट भरने की बात कर, वाहन को बिलासपुर ले जा रहे थे बिक्री करने के लिए
● *आरोपीयों को भाटापारा शहर के नाका न.02 के पास पकडकर, चोरी का बल्कर वाहन क्र. CG22 Y9239 किया गया बरामद*
दिनांक 26.07.2024 को *आरोपियों द्वारा दुर्गा जिप्सम वेंचर्स प्रा.लि.कंपनी बलौदाबाजार के बल्कर वाहन में सीमेंट भरने रिसदा जा रहे हैं, कहकर लेकर चले गए और रिसदा ना पहुंचकर चोरी कि नियत से वाहन को दोनो आरोपियों द्वारा मालिक के बिना जानकारी के चोरी कर बेचने के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था*। कि प्रार्थी मिथुन मैनेजर द्वारा वाहन अब तक लोड क्यों नही हुआ, कहकर पता किया गया, तो वाहन के संबंध में कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद न्यु विस्टा लि. सीमेंट कंम्पनी रिसदा मे पता करने पर वहां पर भी वाहन लोड होने, संयंत्र नहीं आना बताया गया। कि प्रार्थी की लिखित शिकायत कर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र 493/2024 धारा 303(2), 3(5) BNS दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली से प्रआर संतराम बंजारे एवं पुलिस टीम द्वारा *आरोपीयों को चोरी के वाहन सहित भाटापारा शहर के नाका न.02 के पास पकडा गया। जिनके कब्जे से चोरी का वाहन बल्कर क्र. CG 22 Y-9239 को किमती 30 लाख को* जप्त किया गया है। दोनों आरोपीयों के विरूद्ध जांच विवेचना, गवाहों के कथन एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर अपराध सबुत पाये जाने से आज दिनांक 27.07.2024 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियों के नाम
1. छोटेलाल उम्र 48 वर्ष निवासी बारी पोस्ट बम्हनी थाना चोरहट जिला सिधी मध्य प्रदेश
2. सुजित उम्र 32 वर्ष निवासी बरवाही थाना चोरहट जिला सिधी मध्य प्रदेश