जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आयोजित किया गया एक सांथ 101 स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आयोजित किया गया एक सांथ 101 स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम
● पूर्व में दिनांक 21.07.2024 को भी जिले में एक साथ 103 स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में चलाया गया था, जागरूकता कार्यक्रम
● 06 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित 100 की संख्या में पुलिस स्टाफ की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया एक बार फिर सफलतापूर्वक आयोजन
● *पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा शास.उच्च.माध्य विद्यालय रसेड़ा एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल बलौदाबाजार में जागरूकता कार्यक्रम के तहत दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां*
● *कार्यक्रम में बच्चों को नए कानून के विषय एवं उसमें निहित प्रावधानों एवं उनकी प्रक्रिया के संबंध में दी गई जानकारी*
● *साइबर अपराध एवं उनसे बचाव, गुड-टच, बैड-टच, बाल सुरक्षा संबंधी विविध अधिनियम के संबंध में किया गया जागरूक*
● *यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित एवं सुगम परिवहन की समझाइस देकर यातायात नियमों की, दी गई विस्तृत जानकारी*
● *पुलिस बल द्वारा सदैव सजग एवं जागरूक रहकर, नियमों का पालन करने हेतु दी गई आवश्यक समझाइस*
आज *दिनांक 27.07.2024 को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के प्रत्येक थाना, चौकी में स्थित कुल 101 स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस की अलग-अलग टीमें क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूल, कॉलेज आदि में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। *संपूर्ण जिले में 02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 03 उप पुलिस अधीक्षक, 12 निरीक्षक, 03 उपनिरीक्षक, 14 सहायक उप निरीक्षक, 29 प्रधान आरक्षक, 36 आरक्षक एवं 01 महिला आरक्षक सहित 100 की संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* किया गया है। इस दौरान *श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल बलौदाबाजार में स्वयं उपस्थित होकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत उक्त विषयों पर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया* गया।
*कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को नए कानून के विषय के बारे में जानकारी दिया गया, जिसमें पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.07.2024 को भारत में तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू किया गया है।* बच्चों को नए कानून में प्रक्रिया, अधिनियम, प्रथम सूचना दर्ज करने के तरीकों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में साइबर अपराध, बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकारों के संबंध में भी बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। *स्कूली बच्चों को गुड टच बैड टच, बाल एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर, नव एवं सभ्य समाज के सृजन में स्कूली बच्चों के अहम योगदान के बारे में बतलाया गया*।
बच्चों में प्रारंभ से एवं स्कूल के समय से ही यातायात नियमों की जानकारी होना एवं नियमों का पालन करने की भावना होना अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। *पुलिस टीम द्वारा यह बताया गया कि सुरक्षित परिवहन के लिए आखिर यातायात नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है, स्कूली बच्चे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने पालकों एवं रिश्तेदारों को भी सदैव नियमों का करने हेतु समझाइस दे।*
इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम में सभी स्कूल के बच्चे पुलिस को अपने बीच पाकर अत्यंत खुश एवं प्रसन्न हुए। साथ ही उन्होंने कैरियर गाइडेंस, पुलिस के काम करने के तरीकों आदि के संबंध में भरपूर प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को प्रकट किया। कई बच्चों द्वारा बड़े होकर पुलिस एवं सेना में भर्ती होने की इच्छा प्रकट कर, इसके संबंध में आवश्यक जानकारी पूछा गया, जिसमें उपस्थित पुलिस टीम द्वारा बहुत ही सहजता पूर्वक उनके प्रश्नों का जवाब देते हुए बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। *पुलिस टीम द्वारा पूर्व में भी दिनांक 21.07.2024 को भी जिले में एक साथ, एक ही दिन में 103 स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।*