शत-प्रतिशत मतदाताओं को उपलब्ध कराये वोटर स्लिप
भोपाल
राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने 18 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 46 नगरीय निकाय में होने वाले आम निर्वाचन के लिए शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर स्लिप उपलब्ध करायें।
सिंह ने कहा कि मतदान के एक सप्ताह पहले प्राधिकृत कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित करें। उन्होंने इस संबंध में की गयी कार्यवाही से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराने के निर्देश भी दिये हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम को वोटर स्लिप का एक-एक सेट संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय को जल्द उपलब्ध कराने केनिर्देश दिये हैं।