November 25, 2024

तीन छात्रों की मौत का मामला आज संसद में गूंजा, उपराष्ट्रपति ने कहा- कोचिंग अब धंधा बानी, अखबारों में विज्ञापन देखिए

0

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में आईएएस कोचिंग संस्थान में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत का मामला आज संसद में गूंजा। इसके बाद  राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले में काफी तल्ख़ टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आज कोचिंग एक धंधा बन गया है। हम अकसर अखबार पढ़ते हैं तो शुरुआत के एक दो पन्नों में उनके ही विज्ञापन मिलते हैं।

दरअसल, शनिवार को बेसमेंट में पानी भरने से तीन कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इसके अलावा बीते सप्ताह ही एक छात्र की बारिश होने के बाद करंट लगने से मौत हो गई थी।ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से दो छात्रा व एक छात्र की मौत की घटना के बाद पुरे दिल्ली में बबाल मचा हुआ है। बेसमेंट में कोचिंग की लाइब्रेरी चल रही थ। ऐसे में घटना के वक्त बेसमेंट में करीब 30 छात्र मौजूद थे। तभी बेसमेंट में करीब 10-12 फीट पानी भर गया। इसके चलते कई छात्र इसमें फंस गए थे। इनमें से कुछ छात्रों को रस्सी डालकर निकाल लिया था। जबकि तीन छात्रों की मौत डूबने से हो गई थी।

मालूम हो कि, राज्यसभा में 3 यूपीएससी छात्रों की मौत पर चर्चा होगी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिला है। इसमें सदस्यों ने अधिकारियों की लापरवाही के चलते दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है। मुझे लगता है कि युवा जनसांख्यिकीय को देश में आगे बढ़ाना है। मैंने पाया कि कोचिंग व्यापार बन गया है। जब भी हम अखबार पढ़ते हैं, उनके पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग के विज्ञापन होते हैं।

इससे पहले ये मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठा।  लोकसभा में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा. उन्होंने इस मामले में जांच की भी मांग की। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर दुख जताते हुए पूछा कि क्या कोचिंग पर भी बुलडोजर चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *