झारखंड रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई दो, 30 लोग घायल
जमशेदपुर
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) हादसे की शिकार हो गई है। दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर में यह पूरी ट्रेन पटरी ने नीचे उतर गई है। ट्रेन की कुछ बोगियां बगल में खड़ी माल गाड़ी से टकरा गईं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। शुरुआत में इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की बात सामने आई। लेकिन अब लगातार घायलों की संख्या बढ़ रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक, 30 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं पूरी ट्रेन पटरी से उतरने के बाद अब अन्य कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यहां 'लाइव हिन्दुस्तान' आपको इस रेल हादसे से जुड़े पल-पल के अपडेट सबसे पहले देगा…
हादसे की क्या वजह
पुलिस अधिक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि एक्सप्रेस ट्रेन ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी। माल गाड़ी पहले से बेपटरी थी। टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन भी पटरी से उतर गई। उस समय ट्रेन की स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
कई ट्रेनें कैंसल
इस रेल हादसे के बाद अबतक 5 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं चार ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है। यहां क्लिक कर देखिए पूरी
ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना
इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'एक और विनाशकारी रेल दुर्घटना! हावड़ा-मुंबई मेल आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में पटरी से उतर गई। मैं गंभीरता से पूछती हूं कि क्या यही शासन है? कब तक हम इसे बर्दाश्त करेंगे? क्या भारत सरकार की संवेदनहीनता का कोई अंत नहीं होगा? मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'
मौके पर भेजी गईं बसें
दुर्घटना स्थल पर चार बसें भेजी गईं हैं, ताकि फंसे हुए यात्रियों को टाटानगर से दूसरी ट्रेन से हावड़ा के लिए रवाना किया जा सके। वहीं दो मेमो ट्रेनें भी भेजी गई हैं, एक चक्रधरपुर से और दूसरी टाटानगर से।
दो यात्रियों की मौत
जानकारी के मुताबिक, इस रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है। दोनों की लाश ट्रेन के टॉयलेट को काटकर निकाली गई है। वहीं घायलों की संख्या बढ़कर 30 से ऊपर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'एक्स' पर अधिकारियों को टैग करते हुए लिखा, 'तत्काल घायलों के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करें। साथ ही उन तक जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना दें।'
दुर्घटना के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें चक्रधरपुर रेलवे 06587-238072 (रेलवे नंबर 72770), टाटा नगर 0657-2290324 (रेलवे नंबर 735223), राउरकेला 0661-2501072, 0661-2500191, 0661-2500171 और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के लिए 06645-272530 नंबर जारी किया गया है।