September 22, 2024

राजस्थान-अजमेर में यात्री बनकर स्लीपर कोच से चुराए मोबाइल, जीआरपी पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

अजमेर.

अजमेर की राजकीय रेलवे पुलिस ने रेल यात्रियों के सामान और मोबाइल फोन चोरी की तीन वारदातों में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये आरोपी यात्री बनकर स्लीपर कोच में यात्रा करते थे और मौका लगते ही वारदात करके फरार हो जाते थे।

जीआरपी उपाधीक्षक रामअवतार चौधरी ने बताया कि जीआरपी एसपी राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कोच में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की रेकी करके वारदात करते थे। उन्होंने बताया कि चोरी हुए फोन मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी सूरत निवासी नियाज अहमद, अरविंद चौधरी, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी राहुल जाटव और पहाड़गंज निवासी विशाल को गिरफ्तार किया गया है। पहली वारदात में 22 मई को सैयद मुजाहिद की ओर से मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल सर्वेश्वर ने चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और आरोपी नियाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी वारदात में 15 जून को शिवम ने मोबाइल चोरी की शिकायत डाक के माध्यम से दर्ज कराई थी। मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार चौधरी और उसके साथी राहुल को गिरफ्तार किया। इसी तरह तीसरी वारदात में 5 जुलाई को राकेश भाई ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। हेड कॉन्स्टेबल रमेशचंद्र ने जांच कर आरोपी आरोपी पहाड़गंज निवासी दिनेश कुमार की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि जीआरपी द्वारा ट्रेन मे बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *