September 22, 2024

ग्वालियर में इज ऑफ डूइंग बिजनेस कान्क्लेव एंड क्लिनिक हुई संपन्न

0

भोपाल
मध्यप्रदेश में निवेशकों, उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों के अनुकूल वातावरण बनाने के साथ ही प्रदेश में चल रही योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन और सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा म.प्र. औद्यौगिक विकास निगम एवं भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से मंगलवार को ग्वालियर में "इज ऑफ डूइंग बिजनेस कान्क्लेव एंड क्लिनिक 2024" (EODB) का आयोजन किया गया। कान्क्लेव में ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाई गई। इसके माध्यम से कॉन्क्लेव में शामिल हुए उद्योगपतियों एवं बिजनेस प्रतिनिधियों को राज्य शासन एवं विद्युत कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गईं। साथ ही उन्हें योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। बिजनेस कान्क्लेव में लगभग 35 से अधिक उच्चदाब उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया।

इस दौरान कान्क्लेव में ऊर्जा विभाग की ओर से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री शैलेन्द्र सक्सेना द्वारा कान्क्लेव में शामिल हुए उद्योगपतियों एवं बिजनेस प्रतिनिधियों को राज्य शासन एवं विद्युत कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं उच्चदाब के उपभोक्ताओं द्वारा रखी गई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *