September 29, 2024

‘अब दोस्त देश भी सोचते हैं, कि हमलोग भिखारी हैं’, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का बड़ा बयान

0

इस्लामाबाद
 अपनी खराब आर्थिक नीतियों की वजह से वैसे तो पाकिस्तान हमेशा से आर्थिक संकट में फंसा रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में आर्थिक संकट काफी ज्यादा गहरा गया है और आईएमएफ के बेलऑउट पैकेज से पाकिस्तान को कुछ और महीनों की मोहलत मिल गई है। लेकिन, इन सबके बीच भीषण बाढ़ ने पाकिस्तान को और भी ज्यादा परेशान कर दिया है और इन सबके बीच देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि, अब मित्र देशों ने भी हमें भिखारी के तौर पर देखना शुरू कर दिया है।
 
शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को देश की विनाशकारी आर्थिक स्थिति को संबोधित किया है और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, 'मित्र देशों ने पाकिस्तान को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में देखना शुरू कर दिया है, जो हमेशा पैसे मांगता रहता है'। शहबाज शरीफ वकीलों के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पाकिस्तानी अखबर द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने कहा कि, "आज जब हम किसी मित्र देश में जाते हैं या फोन करते हैं, तो वे सोचते हैं कि हम भीख मांगने आए हैं।" उन्होंने आगे कहा कि, '75 साल बाद आज पाकिस्तान कहां खड़ा है? यहां तक कि छोटी अर्थव्यवस्थाओं ने भी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया था और हम पिछले 75 सालों से भीख का कटोरा लेकर भटक रहे हैं'।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *