बिहार-औरंगाबाद में गीली छत पर दौड़ा करंट, अधिवक्ता का इकलौता बेटा चपेट में आया
औरंगाबाद.
बारिश होने से युवक के घर की छ्त गीली थी और छ्त में कहीं बिजली के तार का स्पर्श होने से करंट दौड़ रहा था, जिसका पता घर के किसी सदस्य को नहीं था। इसी बीच गुरुवार को विकास किसी काम से अपने घर के छत पर खाली पैर ही चला गया। छत पर जाते ही वह गीली छ्त में दौड़ रहे बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद परिजनों ने आनन फानन में घर की विद्युत सप्लाई को बंद करने के बाद विकास को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेफर के बाद रोहतास के जमुहार स्थित निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घर के इकलौते बेटे विकास की मौत के बाद परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि विकास छुट्टी लेकर अपनी बहन की शादी में घर आया था।