November 25, 2024

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 18 सितंबर को धार में श्री धारेश्वर हॉस्पिटल धार एवं मेदांता हॉस्पिटल इंदौर द्वारा की जा रही है पहल

0

धार
श्री धारेश्वर हॉस्पिटल धार एवं मेदांता हॉस्पिटल इंदौर द्वारा जिला मुख्यालय पर 18 सिंतंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के पीछे मकसद है कि जरूरतमंद लोगों को महानगर के विशेषज्ञों के माध्यम से उचित परामर्श मिल सके। साथ ही उन्हें उपचार की आगामी व्यवस्था के लिए सही मार्गदर्शन मिले। इंदौर महानगर के  मेदांता जैसे सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल के विशेषज्ञ धार आ रहे हैं।

यह जानकारी शुक्रवार को धार में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में श्री धारेश्वर हॉस्पिटल धार के डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, डाॅक्टर संतोष कुमार दुबे एवं राजीव रंजन सिंहा ने संयुक्त रूप से दी। डायरेक्टरों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि धारेश्वर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अपने स्तर पर सोशल रिस्पांसिबिलिटी पूरी करता है। इसी के चलते निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 18 सितंबर रविवार को सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक हॉस्पिटल परिसर जवाहर मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ एचपी यादव, यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ डॉक्टर रवि नागर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रितेश कुमार गुप्ता तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अविनाश मंडलोई के साथ-साथ न्यूरो सर्जन डॉक्टर पुलक निगम  अपनी सेवाएं देंगे। इस मरीजों को उपचार के लिए उचित परामर्श मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *