November 24, 2024

शाहीन के इलाज का खर्च भी नहीं उठा पा रहा PCB, शाहिद अफरीदी ने किया हैरानी भरा खुलासा

0

नई दिल्ली
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वायड की घोषणा कर दी है। बाबर आजम इसके कप्तान हैं और शादाब खान उपकप्तान है। राहत की बात यह है कि एक्शन से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी वापसी हो गई है। अफरीदी के घुटने में चोट लगी थी और वे एशिया कप से बाहर हो गए थे। आमतौर पर जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसके इलाज का पूरा खर्च संबंधित देश का क्रिकेट बोर्ड उठाता है लेकिन शाहीन अफरीदी के मामले में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है।
 
लंदन में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम कर रहे हैं शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है कि 22 साल के शाहीन अफरीदी लंदन में अपने इलाज का पूरा खर्चा खुद उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शाहीन अफरीदी खुद ही अपना इलाज कराने के लिए अपनी जेब से टिकट लेकर इंग्लैंड गए थे।

बता दें शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सात मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर बैठेंगे लेकिन उम्मीद है कि वे T20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। वह इस महा प्रतियोगिता में फिट होने के लिए लंदन में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *