राजस्थान-करौली में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस कर रही सख्ती से पूछताछ
करौली.
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लांगरा पुलिस ने मासलपुर, सरमथुरा व धौलपुर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी और सप्लाई करने के आरोप में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटर बाइक से क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। आरोपियों के तार जयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां आदि जगहों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
लांगरा थानाधिकारी वासुदेव प्रसाद ने बताया कि आरोपी रामसिंह पुत्र करनसिंह और दिनेश पुत्र घर्रू मीना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को तीन बड़, करौली से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मासलपुर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है। आरोपियों द्वारा स्मैक सप्लाई में प्रयुक्त की जा रही मोटर साइकिल को पूर्व में जब्त किया जा चुका है। दिनेश आरोपी रायसिंह से स्मैक खरीदकर बाइक द्वारा मासलपुर व सरमथुरा क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई में करता था। पुलिस फिलहाल आरोपियों से स्मैक लाकर बेचने वाले व खरीदने वालों के बारे में आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।