September 23, 2024

सिमोन बाइल्स ने महिला वॉल्ट स्पर्धा जीतकर सातवां ओलंपिक स्वर्ण जीता

0

पेरिस
 अमेरिका की स्टार जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने शनिवार को पेरिस खेलों में महिलाओं के वॉल्ट फाइनल में जीत हासिल करके अपना सातवां ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।

सत्ताइस वर्षीय बाइल्स ने अपने चिर पिरचित युर्चेंको डबल पाइक और चेंग वॉल्ट से 15.300 औसत अंक हासिल किए और रियो डि जिनेरियो में जीत के आठ साल बाद इस स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

गुरुवार को ऑलराउंड फाइनल में बाइल्स के बाद उपविजेता रहीं ब्राजील की रेबेका एंड्रेड ने रजत पदक जीता। अमेरिका की जेड कैरी ने कांस्य पदक हासिल किया।

बाइल्स दो बार वॉल्ट जीतने वाली दूसरी महिला हैं। इससे पहले चेकोस्लोवाकिया की वेरा कासालावस्का ने भी वॉल्ट स्पर्धा में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने 1964 और 1968 में लगातार दो बार यह खिताब जीता था।

बाइल्स के अब तब अपने करियर में 10 ओलंपिक पदक जीते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *