मुख्यमंत्री चौहान ने हरसिंगार, गुलमोहर और बादाम के पौधे लगाए
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में हरसिंगार, गुलमोहर और बादाम के पौधे लगाए। भोपाल की लोक उत्थान वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ता पौध-रोपण में शामिल हुए। लोक उत्थान वेलफेयर सोसायटी के राजन त्रिपाठी, सुअनिता गावते, सुप्राची गावते, सुआशा गावते तथा अजय खरे ने पौधे लगाए।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज सिंह डाबी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। अक्षय अग्रवाल तथा अथर्व डाबी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ मुरैना के ऋषि यादव, रणवीर यादव और राम लखन सिंह पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।
सोसायटी, पन्नी बीनने वाले बच्चों तथा अन्य कठिन परिस्थितियों में रहने वाले शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उन्हें मुख्य-धारा में बनाए रखने के लिए आश्रय गृह का संचालन करती है। सोसायटी द्वारा पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह वृक्ष औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। बादाम का सेवन, उच्च रक्तचाप, कब्ज और हृदय रोग में उपयोगी माना गया है। यह पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर है। हरसिंगार उत्तम औषधीय पौधा है।