डीआरआई की पटना इकाई ने गोल्ड स्मग्लरों पर कसी नकेल, 2 करोड़ 35 लाख के सोने के बिस्किट बरामद, दो गिरफ्तार
पटना
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की पटना इकाई ने सोना तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथीदह स्टेशन के पास एक कार से 2.34 करोड़ रुपये के विदेश में निर्मित सोने के 28 बिस्कुट बरामद किए हैं। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई की पटना इकाई से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए सोने का वजन 3,262 ग्राम है और और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 34 लाख रुपये (2,34,83,138 रुपये) आंकी गई है। डीआरआई की टीम ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों मुख्य रूप से करियर का काम कर रहे थे। गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।
डीआरआई की टीम ने जांच के बाद पाया है कि सोने की इस खेप को तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश से लाया गया था और पश्चिम बंगाल के मालदा के रास्ते इसे कोलकाता लाया गया। यहां से दोनों करियर इसे कार से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में इसे कुछ आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में कहीं खापाना था।