September 22, 2024

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अमानत मे खयानत के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

आरोपी द्वारा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी Ecom express limited office भाटापारा में काम करते हुए लाखों रूपयों का किया गया गबन
● *आरोपी सुपरवाइजर द्वारा विधिवत एकत्रित की गई रकम ₹2,06,873 को ऑफिस में जमा ना कर स्वयं कर लिया गया उपभोग*

प्रार्थी प्रमेन्द्र पटेल निवासी ग्राम नरिया, डोंगरगांव राजनांदगांव हाल Ecom express limited office भाटापारा द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन जांच पर एवं साक्षियों के कथन पर पाया गया कि *Ecom express limited office भाटापारा के तत्कालीन आरोपी सुपरवाइजर जयंत द्वारा कंपनी के भाटापारा शाखा में दिनांक 21.05.2024 से दिनांक 25.05.2024 का कलेक्शन राशि कुल ₹2,06,873 को कंपनी में जमा ना कर, अपने उपभोग में खर्च कर धोखाधड़ी कर गबन* किया है। साथ ही कंपनी के अधिकारियों द्वारा उक्त राशि को अविलंब शाखा में जमा करने के लिए आरोपी जयंत से बार-बार संपर्क भी किया गया, लेकिन आरोपी द्वारा रकम शाखा में जमा नहीं किया गया। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 392/2024 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*”ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण के आरोपी जयंत को रायगढ़ से पकडा गया तथा थाना भाटापारा शहर लाया* गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त तिथियों को शाखा में जमा करने वाली राशि को, शाखा में जमा न कर स्वयं उपयोग कर खर्चा करना बताया गया। की पूछताछ पर *आरोपी जयंत उम्र 24 साल निवासी शंकर नगर वार्ड क्र. 02 रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग.* को आज दिनांक 06.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *