September 29, 2024

विराट कोहली को लेकर ब्रेट ली की 130 करोड़ भारतीयों से खास मांग, कहा ‘उसके जैसे खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार आते हैं’

0

 नई दिल्ली
एशिया कप 2022 के जरिए भारत की रन मशीन विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर रहे हैं। विराट कोहली इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट से पहले अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। कोहली ने एशिया कप से पहले एक महीने का ब्रेक लिया और इसके बाद मैदान पर लौटने के बाद वह पुराने रंग में दिखे। कोहली एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे इस दौरान उन्होंने 1019 दिन के शतक के सूखे को भी खत्म किया।

कोहली जब फॉर्म में नहीं थे तो कई बार वह फैंस की आलोचना का भी शिकार बने। अकसर भारतीय फैंस ने कोहली के बल्ले से शतक निकलता देखा है। 70 इंटरनेशनल शतक के बाद जब फैंस को 1000 दिन से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा तो फैंस समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट उनके खिलाफ बयान बाजी करते नजर आए। मगर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को असाधारण व्यक्ति बताते हुए कहा है कि 130 करोड़ लोगों से कहना चाहता हूं कि आराम से आराम से, उन्हें अपना काम करने दें।

ब्रेट ली ने फोर्ब्स से कहा,‘हर कोई कोहली के खिलाफ दिख रहा है। मैं हर समय सुनता हूं कि कोहली यह, कोहली वह। विराट कोहली पृथ्वी पर अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हैं। हम खुशनसीब हैं कि हमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस जैसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स देखने को मिले हैं। कोहली भी मजबूत से और मजबूत हो रहे हैं। अब, यदि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो सब का ध्यान उन पर चला जाता है, क्योंकि वह एक प्रमुख व्यक्ति हैं।’
 
उन्होंने आगे कहा ‘सोशल मीडिया पर हर किसी की अपनी राय है। वह हर बार 50 रन नहीं बना सकते। मैं कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं कभी-कभी सोचता हूं कि उन पर बहुत अधिक दबाव होता है। वे 1.3 अरब लोग जो यह चाहते हैं कि विराट कोहली जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरें शतक बनाए, तो मैं उन 130 करोड़ लोगों से कहना चाहता हूं कि आराम से आराम से, उन्हें अपना काम करने दें। वह असाधारण क्रिकेटर हैं।’

ली ने कहा ‘वह न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स में से भी एक हैं। आप उनकी फिटनेस, उनकी निरंतरता, उनके आंकड़ों को देखें और फिर कहें कि क्या हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए। यह आदमी सोना है। उसके जैसे खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार आते हैं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *