October 1, 2024

देश में कोरोना का खतरा बरकरार, बीते 24 घंटों में मिले 5747 नए केस, एक दिन में 5618 मरीज हुए ठीक

0

नई दिल्ली
 देश के अंदर कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो आकंड़े जारी किए गए है, उनके मुताबिक हर रोज कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (17 सितंबर) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,747 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते एक दिनों में 5,618 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 46,848 है।
 
पूरे देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है, जिस वजह से विशेषज्ञों ने कोरोना का प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई थी, लेकिन हालात अभी तक सामान्य बने हुए हैं। शनिवार 17 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय के जो आकंड़े जारी किए है उनके मुताबिक, देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,39,53,374 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 से अब तक 5 लाख 28 हजार 302 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,16,41,70,550 तक पहुंच गया है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 123 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामले 552 हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार 16 सिंतबर को जो आकंड़ा जारी किया था उसके मुताबिक, देश में कोविड-19 के 6,298 नए मामले सामने आए थे। तो वहीं, बीते एक दिन में कोरोना से 5,916 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर चले गए थे। देश में कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 98.71 प्रतिशत है। देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,39,41,840 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 46,389 है। कल पंजीकृत सक्रिय मामले लगभग 45,749 थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *