September 27, 2024

सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता: उप-मुख्यमंत्री शुक्ल

0

सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता: उप-मुख्यमंत्री शुक्ल

एक्सीलेंस अवॉर्ड्स-2024 कार्यक्रम में हुए शामिल

भोपाल

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेज गति से प्रगति कर रहा है। आज नागरिकों के पास विकास की अनंत संभावनायें हैं। इन संभावनाओं का लाभ उठाकर भारत को विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरे मनोयोग से प्रयास कर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता। सफल व्यक्तियों के जीवन से उनके अथक प्रयास और लगन की सीख आम नागरिकों को मिलती है। जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, साथ ही प्रगति की राह में मार्गदर्शन का कार्य भी करती है। उप-मुख्यमंत्री शुक्ल होटल रेडिसन भोपाल में “माईएफ़एम एक्सीलेंस अवॉर्ड्स-2024” कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और अन्य विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं उद्यमियों को पुरस्कृत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *