October 1, 2024

शीघ्र बुलाई जाएगी कारीगरों की पंचायत

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पृथ्वी पर विकास और निर्माण कार्यों का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा ने किया था। सृष्टि के सृजक भगवान विश्वकर्मा द्वारा प्रारंभ कार्यों को आज विश्वकर्मा समाज परिश्रम से करने में जुटा है। यह कर्मयोगी समाज है। मुख्यमंत्री चौहान आज शाम भगवान विश्वकर्मा जयंती पर इमामी गेट क्षेत्र में सर्व विश्वकर्मा समाज समिति, भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने उपस्थित नागरिकों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास में पूर्व में कारीगर पंचायत हुई थी। विश्वकर्मा समाज से जुड़े अलग-अलग हुनर और योग्यता रखने वाले कारीगरों का पुन: सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कारीगरों की विभिन्न व्यवसायिक समस्याओं के निराकरण में इससे मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने विश्वकर्मा समाज से निर्वाचित पार्षद सुरीता और सुममता विश्वकर्मा को बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव गोवर्धन विश्वकर्मा, संयोजक बृजेश विश्वकर्मा, अमर सिंह, हरिशंकर, ज्वाला प्रसाद, विनोद, विष्णु विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम, जीवन, अवधनारायण, श्याम, कृष्ण कुमार, अजय, मोतीलाल विश्वकर्मा और अन्य पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में समिति ने विश्वकर्मा पूजन के अलावा भव्य चल समारोह शोभायात्रा अग्रसेन चौराहा, इमामी गेट से प्रारंभ की, जो बस स्टैण्ड छोला मंदिर पर समाप्त हुई। समिति ने प्रधानमंत्री मोदी की जन्म वर्षगांठ पर उपस्थित समाज बन्धुओं को बधाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *