September 22, 2024

थाना कसडोल पुलिस ग्राम ठाकुरिया में चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

● *आरोपी द्वारा सोने चांदी का आभूषण एवं नगदी किया गया था चोरी*
● *आरोपी को गिरफ्तार का उसके कब्जे से सोने चांदी का आभूषण सहित कुल ₹26,000 का सामान किया गया बरामद*

दिनांक 16.08.2024 को प्रार्थी रामकृष्ण निवासी ग्राम ठाकुरदिया द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15 एवं 16.08.2024 की मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर, घर का दरवाजा को खोलकर आलमारी में रखे सोने, चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 323/2024 धारा 331(4) 305(अ) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही *थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश मिश्रा, प्रआर. द्वारिका रात्रे, आरक्षक प्रताप बंजारे, चमन मिथलेश, मृत्युजय महिलांगे की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव के ही संदेही भुवनेश्वर को हिरासत* में लिया गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी के मकान में अंदर प्रवेश कर, अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी पैसों को चोरी करना स्वीकार किया गया। साथ ही उसके द्वारा चोरी के समान को गांव के पास बने स्टापडैम में छिपा कर रखना बताया। तत्पश्चात *प्रकरण में आरोपी के कब्जे से चोरी का सातफर वाला सोने की माला, एकफर वाला सोने की माला, 04 नग चांदी का पायल व बिछिया व नकदी रकम ₹2000 को बरामद* किया गया है। आरोपी से *सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम सहित चोरी का कुल ₹26,000 कीमत मूल्य का सामान बरामद करने में सफलता मिली है*। आरोपी को आज दिनांक 17.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- भूनेश्वर उम्र 21 साल निवासी ग्राम ठाकुरदिया थाना कसडोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *