राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता,बाल संसद एवं बाल महोत्सव का आयोजन करेगा छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद
रायपुर
भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रदेश में इसके कार्यान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद 15 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं नवम्बर के मध्य में बाल संसद के साथ बाल महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन हेतु जुलाई में एक कार्यालयीन आदेश में परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। चित्रकला हेतु अन्य सदस्यों में श्रीमती सुनीता चंसोरिया, श्रीमती ममता राय, श्रीमती प्रज्ञा राठी, भूपेन्द्र कोटडि?ा, गुरमीत धनई एवं बाल संसद हेतु सचिव श्रीमती इंदिरा जैन, सहसचिव श्रीमती शताब्दी पान्डेय, सदस्य विजय चोपड़ा, अमरजीत छाबड़ा, डॉ. मुकेश शाह को नामांकित किया गया है। इनके अतिरिक्त उपसमिति के माध्यम से भी अन्य सदस्यों के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता रायपुर के साथ समस्त जिलो में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 4 वर्ग में आयोजित किया जाएगा जिसमे हर समूह 5 से 9 वर्ष , सफेद समूह 10 से 16 वर्ष , विशेष वर्ग (दिव्यांग बच्चों हेतु) पिला समूह 5 से 10 वर्ष, लाल समूह 11 से 18 वर्ष के लिए होगा। सभी समूह के विषय अलग अलग रहेंगें। ड्राइंग शीट 40 सीएम & 50 सीएम का होगा जो परिषद द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ड्राइंग हेतु पेस्टल, क्रायाँन, वाटर कलर या आॅयल कलर का उपयोग किया जा सकता है। सभी समूह हेतु प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये एवं 500 रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा नगद राशि के अतिरिक्त मैडल एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। ऐसे विजेता जिनकी परिवार की मासिक आय 5000 रुपये से कम होगी उन्हें 18 वर्ष या 12वीं की पढ़ाई तक स्कालरशिप भी दिया जाएगा। अंतिम निर्णय भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा अप्रैल 2023 तक लिये जाने की संभावना है। केवल प्रथम पुरस्कार प्राप्त बच्चों को भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा पुरस्कार वितरण के लिए दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा बाकी के पुरस्कार सभी राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा वितरित किया जाएगा। समय सीमा 2 घण्टे निर्धारित है। राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता हेतु सभी जिलों में भी जिला संचालन समिति के माध्यम से बच्चो की सहभागिता होगी।
बैठक में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रेश शाह, महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी, संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम, प्रकाश अग्रवाल, श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती शताब्दी पाण्डे, श्रीमती गुरमीत धनई, अमरजीत छाबड़ा, संजीव बसंत हुददार, जेपी साबू उपस्थित हुए।