वात्सल्य अभियान में सांसद और विधायक ने दो बच्चों को लिया गोद
रीवा
जिले में कम पोषित बच्चों का पोषण स्तर बढ़ाने के लिए जन सहयोग से वात्सल्य अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत मानस भवन में आयोजित दिव्यांग शिविर में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दो कम पोषित बच्चों को गोद लेकर उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली। उन्होंने बच्चों के माता-पिता को पोषण किट का उपहार दिया।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि वात्सल्य अभियान के तहत कम पोषित बच्चों को सुपोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में कई संस्थाएं, अधिकारी तथा आमजन भागीदारी निभा रहे हैं। कम पोषित बच्चों की जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति को बच्चे के परिवार से संपर्क करके सप्ताह में एक बार उनके घर का भ्रमण करना है। केवल थोड़े से प्रयास से बच्चों के परिवार को जागरूक कर कुपोषण का दंश मिटाया जा सकता है। आज सांसद जी ने बच्ची अवीना अंसारी तथा पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने बच्ची दुर्गा साकेत को गोद लिया है। आपके आशीर्वाद से शीघ्र ही दोनों बच्चे सुपोषित होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग भी इन बच्चों की पूरी देखभाल कर रहा है।