November 28, 2024

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत खंड स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ

0

298 दिव्यांगों को  12 लाख 12 हजार 214 रुपए की सामग्री वितरण किया
धार

म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहियों को योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ प्रदाय किये जाने हेतु मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शनिवार को चन्द्रलीला पैलेस बदनावर में खण्डस्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का शुभारंभ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल   द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर  किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक  तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान घर-घर सर्वे किया जाकर समस्त पात्र हितग्राहियों को शासन की चिन्हित योजनाओं का लाभ दिया जावेंगा। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर  पूर्व विधायक श्री खेमराज पाटीदार ने भी संबोधित किया।  

शिविर में अतिथियों द्वारा दिव्यांगों को सामग्री वितरण की गई। जिसमें 50 ट्रायसिकल, 29  व्हिल चेयर, 56 छडी, 86 बैशाखी, 44 कान की मशीन, 29  एमआरकीट, 28  सीपी चेयर, 2 सेंसर छडी  इस प्रकार कुल 298 दिव्यांगों को  12 लाख 12 हजार 214 रुपए की सामग्री वितरण की गई। साथ ही वृद्धापेंशन 5, कल्याणी पेंशन 2 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजनान्तर्गत 2 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, कृषि क्रेडिट कार्ड 2 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र 7 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं 2 हितग्राहियों को खाद्यान पर्ची का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती  आशाकुंवर सोलंकी,  अध्यक्ष नगर परिषद बदनावर श्रीमती मीना शेखर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *