प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर प्राथमिकता से पहुंचाएं: मंत्री पटेल
भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और अन्य जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश कलेक्टर हरदा को दिए हैं। मंत्री पटेल ने तमिलनाडु से दूरभाष पर कलेक्टर को निर्देश दिए हैं उन्होंने हरदा की आम जनता से भी अपील की है कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है , उनका भाई कमल और सरकार हर कदम पर उनके साथ है।
मंत्री पटेल ने हरदा जिला प्रशासन को अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों की हरसंभव अधिक से अधिक सहायता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टर को दूरभाष पर निर्देशित किया है कि प्रभावित परिवारों को तत्परता से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें ।
मंत्री पटेल ने जनता से भी अपील की है कि वह अनावश्यक रूप से घबराए नहीं। सरकार हर कदम पर उनके साथ हैं। अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र और उससे पहुंची क्षति का शीघ्र ही सर्वे कराया जाकर हर संभव अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।