September 28, 2024

अंबुजा सीमेंट ने आगामी आठ अक्टूबर को शेयरहोल्डरों की बुलाई ईजीएम

0

नई दिल्ली

आप जानते ही होंगे कि देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी  ने अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया हे। अब इस कंपनी ने आगामी आठ अक्टूबर को शेयरहोल्डरों की एक्स्ट्रा ऑडिनरी मीटिंग (EGM) बुलाई है। इसमें अडाणी को अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर में शामिल करने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके साथ ही वारंट के तरजीही आवंटन के माध्यम से कंपनी में 20,000 करोड़ रुपये की नकदी लगाने के बारे में भी सहमति ली जाएगी।

47.74 करोड़ वारंट होंगे जारी
अंबुजा सीमेंट ने एक या अधिक किस्तों में प्रोमोर्टर्स ग्रुप की यूनिट हार्मोनिया ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड को तरजीही आधार पर कुल 20,001 करोड़ रुपये के वांरट जारी करने की मंजूरी मांगी है। इसके तहत 418.87 रुपये कीमत वाले कुल 47.74 करोड़ वारंट के जारी किए जाने हैं।

करण अडाणी भी होंगे शामिल
अंबुजा समेंट की एसीसी लिमिटेड में 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ईजीएम में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी, उनके बेटे करण अडाणी, दो अन्य निदेशकों और चार स्वतंत्र निदेशकों को बोर्ड में शामिल करने के लिए प्रस्ताव लाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed