September 28, 2024

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन में चाहिए कन्फर्म टिकट, तो करे ये काम

0

नई दिल्ली

अगर आप दिवाली और छठ पूजा पर घर जाना चाहते हैं तो परेशान न हों। आपको ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल सकता है। त्योहारा पर आपको घर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि त्योहारों के सीजन में फ्लाइट के टिकट महंगे हो जाते हैं और ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं। ऐसे में कई बार लोगों को बिना कन्फर्म टिकट के ही ट्रेन से सफर करना पड़ जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे ट्रेन में आपको टिकट आसानी से मिल जाएगा।

अक्टूबर महीने में पड़ने वाले त्योहारों की वजह से सितंबर महीने में ही ट्रेन की टिकटें बुक होने लगती हैं। इस बात को बतौर आप रिमाइंडर ले सकते हैं। अगर आप घर जाने की सोच रहे हैं तो अभी से ट्रेन की टिकट बुक कर लें। इस समय ये आसानी से मिल जाएगा, लेकिन बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दूसरी जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में आपको काफी भीड़ दिखेगी। आप छठ पूजा या दिवाली के समय यात्रा करने से एक दिन पहले तत्काल ट्रेन टिकट का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, इस दौरान तत्काल ट्रेन टिकट को बुक करना भी काफी मुश्किल काम होता है।

इन ट्रेनों में तुरंत मिल जाता है टिकट
भारतीय रेलवे त्योहारों के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इन ट्रेनों के बारे में ऑनलाइन चेक करते रहें। इन सब में आसानी से टिकट मिल जाता है। इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन कराने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाएं। इन ट्रेनों का संचालन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे रूट पर ज्यादा किया जाता है। इन ट्रेनों में टिकट आसानी से मिल जाता है।

इस तरह भी मिल सकती है सीट
अगर आपका रिजर्वेशन न हो पाए तो विंडो टिकट का ऑप्शन भी है। इससे आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं और आपसे कोई फाइन भी नहीं वसूला जाएगा। विंडो टिकट लेने का ये फायदा है कि अगर ट्रेन में जगह खाली होती है तो टीटी से बात करके सीट मिल जाती है। अगर पास पैसे थोड़े ज्यादा हैं तो प्रीमियम तत्काल भी एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

रेलवे चलाने जा रहा ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने आने वाले त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे लोगों को घर जाने में परेशानी नहीं होगी। त्योहारों पर भी इन स्पेशल ट्रेन में लोगों को आसानी से सीट मिल सकेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लोग इन स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक करा सकते हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए ये स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। यहां हम आपको रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेन की जानकारी देने जा रहे हैं। इससे आप समय से सीट बुक करा सकते हैं।

उधमपुर के लिए तीन अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01671 आनन्‍द विहार टर्मिनल-उधमपुर वातानुकूलित आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 03.10.2022 से 10.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनन्‍द विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.00 बजे उधमपुर पहुंचेगी । वहीं वापसी में 01672 उधमपुर- आनन्‍द विहार टर्मिनल वातानुकूलित आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 04.10.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.10 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01633 नई दिल्‍ली-उधमपुर आरक्षित त्योहार स्‍पेशल 30.09.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को नई दिल्‍ली से रात 11.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे उधमपुर पहुंचेगी।

दिल्ली से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन
01674 दिल्‍ली जं0-वाराणसी सप्‍ता‍ह में तीन दिन 18.10.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्‍ली जं0 से रात 11.00 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन शाम 04.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से 01673 वाराणसी- दिल्‍ली जं0 सप्‍ताह में तीन दिन 19.10.2022 से 12.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 06.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन दोहपर 01.00 बजे दिल्‍ली जं0 पहुंचेगी।

ये स्पेशल ट्रेन जाएगी लखनऊ तक
04490 हज़रत निज़ामुद्दीन-लखनऊ साप्‍ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन 03.10.2022 से 07.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से रात 09.45 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं वापसी में 04489 लखनऊ- हज़रत निज़ामुद्दीन साप्‍ताहिक आरक्षित वातानुकूलित स्‍पेशल 06.10.2022 से 10.11.2022 तक प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से शाम 07.05 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 05.30 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं 04494 आनन्‍द विहार टर्मिनल-लखनऊ साप्‍ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05.10.2022 से 09.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्‍द विहार टर्मिनल से रात 09.50 बजे चलेगी। ये ट्रेन सु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *