लाडली लक्ष्मी 2.0: बेटियों को भोपाल बुलाएगी सरकार
भोपाल
राज्य सरकार लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना के लिए पात्र हो चुकी प्रदेश की 1500 बेटियों को आठ अक्टूबर को भोपाल बुलाएगी। इन बेटियों से सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधा संवाद करेंगे और इसी दिन उन्हें लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना के अंतर्गत 12500 रुपए के चेक दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति के बाद विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस योजना के लिए पात्र हुई बेटियों को सीएम चौहान की घोषणा के मुताबिक कालेज में पढ़ाई के दौरान दिए जाने वाले 25 हजार रुपए की पहली किस्त के 12500 रुपए चेक के माध्यम से दिए जाएंगे। सरकार ने तय किया है कि 12वीं पास कर प्रथम वर्ष में जाने वाली बेटियों को 12500 रुपए देंगे और इसके बाद इतनी ही राशि अंतिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान भी मिलेगी। इसलिए विभाग ने तय किया है कि अगले माह 8 अक्टूबर को राजधानी के रवीन्द्र भवन में ऐसी बेटियों से संवाद का कार्यक्रम होगा। इसके लिए जिलों से बेटियों को टेÑन और बसों के जरिये लाने और वापस ले जाने का काम किया जाएगा।
26 को जिलों में मिलेंगे स्वस्थ बालकों को प्रमाण पत्र
महिला और बाल विकास विभाग ने इस माह विभाग के दो कार्यक्रम जिला स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें पहला कार्यक्रम जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी परिवार के साथ सम्मेलन करने का है। इसके साथ ही 26 सितम्बर को स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के वजन लेने का काम 21 सितम्बर से शुरू होगा और जो बालक या बालिका स्वस्थ होंगे, ऐसे हेल्दी बच्चों को 26 सितम्बर को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।