बिजली विभाग की लापरवाही से जनता परेशान
बिजली विभाग की लापरवाही से जनता परेशान
स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों की चुप्पी के चलते आम नागरिकों में भारी आक्रोश
छतरपुर
विगत दो माह से बमीठा विद्युत सेवा केंद्र क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती ने क्षेत्र वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अब तक कई इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप है, जिससे आम जनता को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण उनके दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ा है। बिजली न होने से हाल बेहाल हैं। इसके साथ ही, व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है जनता ने बिजली विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय बिजली की कटौती इतना नहीं होता था,अगर विभाग ने समय पर और सही तरीके से काम किया होता, तो ऐसी समस्याओं से बचा जा सकता था लोगो ने वर्तमान मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है इस समस्या का जल्द समाधान करें स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों की चुप्पी के चलते आम नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहे हैं जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है !