November 27, 2024

ट्रेन से उतरते ही स्वच्छता अभियान में सड़कों की सफाई करते दिखाई दिए खाद्य मंत्री

0

अम्बिकापुर
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने अम्बिकापुर पहुँचे, स्वच्छता कार्यक्रम, आजीविका मिशन, दीक्षांत समारोह व जनसंवाद में शामिल हुए। मंत्री भगत रायपुर से अम्बिकापुर ट्रेन से पहुँचे, स्टेशन पहुंचते ही उन्हें कम्पनी बाजार में स्वच्छता अभियान चलाये जानकारी मिलते सीधे वहां पहुंच गए और स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होकर, सभी लोगों का उत्साह वर्धन किया। इसके पश्चात मंत्री भगत आजीविका मिशन के अंतर्गत पारस शहर स्तरीय संगठन द्वारा संचालित दीदी बर्तन बैंक के सदस्यों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के बाद एक दिव्यांग युवक को देखकर मंत्री भगत ने उससे मुलाकात की और वांछित सहायता प्रदान की।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मंत्री भगत पहुँचे, आयोजन में शामिल होकर अपना बीपी भी चेक करवाया व प्रमाण पत्र देकर सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया व उनके हौसले को सलाम किया। खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि रक्त की आवश्यकता रोज बढ़ती जा रही है ऐसे में रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार होना चाहिए। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जनशिक्षण संस्थान द्वारा राजमोहनी देवी भवन में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न विषयों में कौशल प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मंत्री भगत सरगुजा के नवनियुक्त एनएसयूआई अध्यक्ष निकेत चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मंत्री भगत ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस परिवार की एक मजबूत कड़ी है, देश की असली ताकत युवा पीढ़ी ही है, मैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देता हूं और विश्वास जताता हूं कि वो सरगुजा के छात्रों के हक के लिए हमेशा लड़ेंगे।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मंत्री भगत जिला कांग्रेस सेवादल की विस्तारित बैठक व ध्वज वंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके साथ ही राजीव भवन में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने समस्या तथा मांग से संबंधित लगभग 216 आवेदन मंत्री को दिए। मंत्री भगत ने संबंधित विभागों को आवेदन के निराकरण के लिए तत्काल निर्देशित किया। इसी तरह कुल 18 लोगों को शिक्षा, ईलाज और स्वरोजगार के लिए 1 लाख 65 हजार रुपये का जनसम्पर्क सह स्वेच्छानुदान राशि प्रदान किया गया। इनमें तृतीय लिंग समुदाय के लोग भी शामिल हैं। व संगठन के साथियों और क्षेत्र के लोगों के साथ सार्थक बातचीत हुई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने मंत्री भगत का बड़ी आत्मीयता से स्वागत किया। इसके पश्चात विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा मन्दिर में पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *