स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विशेष पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ
भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कैलाश नाथ काटजू अस्पताल परिसर में विशेष पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर किया ।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाना हम सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो का यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी जरा सी लापरवाही बीमारी को वापस ला सकती है। हम सभी अपने आसपास के जन्म से 5 साल तक के हर बच्चे को पोलियो खुराक ज़रूर पिलवाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रदेश के 16 ज़िले चिन्हित किए गए हैं। इनमें भिण्ड, भोपाल, छिन्दवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, टीकमगढ़, विदिशा एवं श्योपुर जिला शामिल है। अभियान के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियाँ पहले से ही पूरी कर ली गई हैं। ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर परिवार के बच्चों, दूरस्थ वन ग्रामों और घूमंतू आबादी के बच्चों को "दो बूँद ज़िंदगी" की पिलाने के लिए विशेष सूक्ष्म कार्य-योजना बनाई गई है।
आगामी तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 5 वर्ष तक के हर बच्चे को पोलियो खुराक पिलाई जानी है। संचालक टीकाकरण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।