September 24, 2024

पाकिस्तान के ऊपर ‘मंडराए’ मोदी तो पाक पीएम की थमी सांसे

0

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान पोलैंड से भारत लौटते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी का विमान सुबह 10:15 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और करीब 46 मिनट तक वहां रहा। विमान इस्लामाबाद और लाहौर के हवाई नियंत्रण क्षेत्रों से गुजरने से पहले चित्राल से गुजरा तथा आखिरकार अमृतसर के रास्ते सुबह 11:01 बजे भारत में दाखिल हुआ। द न्यूज से बात करते हुए सीएए के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन की मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत उड़ान की अनुमति दी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार ऐसी परिस्थितियों में एनओसी की जरूरत नहीं होती है। संबंधित देश के सीएए को केवल पहले से सूचित करना होता है। अखबारों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी चार बार पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को पार कर चुके हैं। 21 अगस्त कोमोदी अपने विशेष इंडिया वन विमान से दिल्ली से पोलैंड की राजधानी वारसॉ जाते समय सुबह 10 बजे कसूर के पास 36,000 फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए। उनका विमान 48 मिनट तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में रहा। उन्होंने चित्राल से अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया।

रिपोर्ट के अनुसार आठ जुलाई को दिल्ली से मॉस्को जाते समय पीएम मोदी का विमान इंडिया वन चित्राल के पास सुबह 11:26 बजे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ। यह दोपहर 12:10 बजे अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ। यही विमान मॉस्को से विएना के लिए उड़ा। फिर 10 जुलाई को शाम 4:43 बजे ईरान के रास्ते जाहिदान के पास पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ। प्रधानमंत्री मोदी का विमान रहीम यार खान के ऊपर से उड़ा और सुबह 5:54 बजे भारत में दाखिल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *