November 28, 2024

देश में24 घंटे में कोरोना के 4,858 नए मामले,18 की मौत

0

नई दिल्ली

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,858 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,39,046 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,355 पर पहुंच गई है। इन 18 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,858 नए केस सामने आए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,735 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 48 हजार 27 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 105 की बोढ़तरी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 39 हजार 117 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 62 हजार 664 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 355 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 216 करोड़ 70 लाख 14 हजार 127 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13 लाख 59 हजार 361 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *