पेंशनर एसोसिएशन जिला धार द्वारा अपनी मांगों के निराकरण हेतु बैठक संपन्न हुई
धार
पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश की शाखा धार द्वारा अपनी लंबित मांगों के संबंध में धार में ओ पी वर्मा जिला अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला धार के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा डी.ए एरियर की बकाया राशि तथा 16% तथा छठे वेतन आयोग का 32 माह और सातवें आयोग का 27 माह का व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से वंचित रखा गया है ।
इस हेतु सभी सदस्यों ने पुरजोर मांग कर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा तथा 10 अक्टूबर को होने वाले धरना आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा साथियों सहित आने का आह्वान किया गया प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी द्वारा भोपाल मैं होने वाले धरना आंदोलन को सफल बनाने के लिए धार जिले के सभी साथियों से तन मन धन के साथ आंदोलन को प्रभावी बनाने हेतु एक रणनीति का आयोजन इस बैठक में किया गया। बैठक में उप प्रांत अध्यक्ष अध्यक्ष श्री चंपालाल पाटीदार जिला अध्यक्ष ओपी वर्मा संभागीय अध्यक्ष श्री जय नारायण जाट ,प्रांतीय सचिव श्री राम भरोसे वर्मा ,सदस्य विजय शिंदे ,कृष्णकांत दुबे ,कैलाश यादव ,बंशीधर गुप्ता त था प्रांतीय सचिव श्री राम भरोसे वर्मा, विजय महंत, रामलाल चौहान, महिला प्रतिनिधि श्रीमती रंजना खानविलकर, तिलोत्तमा शिंदे साथियों के साथ उपस्थित रहे। बैठक के अंत में शमशेर सिंह यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।