November 24, 2024

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर रोक की मांग को लेकर गाजियाबाद सिख प्रबंधक कमेटी ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया

0

गाजियाबाद
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार को डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भेजकर 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ-साथ किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान की भी निंदा की गई है। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से दिए गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि अभिनेत्री "कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जो 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है, उस पर तुरंत रोक लगाई जाए"।

ज्ञापन में बताया गया है कि 'इमरजेंसी' फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जो बेहद ही विवादपूर्ण है। इसमें सिखों को नफरत का पात्र बनाया गया है। सिखों को निर्दयी और जालिम बनाकर दिखाया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के साथ राजनीतिक करियर का आगाज करने वाली कंगना रनौत के खिलाफ फिल्म 'इमरजेंसी' के जरिए सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करने की भी मांग की गई है। कमेटी ने कहा है कि फिल्म 'इमरजेंसी' के जारी अंशों से यह स्पष्ट है कि इसमें जानबूझकर सिखों के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जो एक गहरी साजिश का हिस्सा है। पूर्व में भी कंगना रनौत सिखों और सिख संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं, जिसका बड़े पैमाने पर विरोध भी होता रहा है।

कमेटी के मुताबिक, पंजाब से जितने भी सांसद चुनकर आए हैं, सब ने इस फिल्म का विरोध किया और उस पर रोक लगाने की मांग की है। फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि यह पूरे देश में नफरत फैलाने का काम कर सकती है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), अमृतसर ने भी इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी विरोध कर रोक लगाने की मांग की है। कमेटी के मुताबिक सिखों की कुर्बानियों को तो नहीं दिखाया गया, मगर सिखों के खिलाफ इस फिल्म में षड्यंत्र रचा गया है। इस फिल्म पर रोक लगाई जाए। कमेटी के दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 'इमरजेंसी' फिल्म पर पूरे देश में रोक लगाने की मांग तथा कंगना रनौत के खिलाफ 'इमरजेंसी' फिल्म के जरिए सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज होना चाहिए। साथ ही कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *