September 23, 2024

इंदौर में छुट्टी पर रहे सफाई कर्मी, कलेक्टर, कमिश्नर और महापौर ने उठाई झाडू और शहर किया साफ

0

इंदौर

 मध्य प्रदेश की व्यवसाय की राजधानी इंदौर में कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर और महापौर सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर सफाई कर्मियों के सम्मान में स्वच्छता अभियान चलाया. यह अभियान इसलिए चलाया गया क्योंकि सफाई कर्मी गोगा नवमी के अगले दिन यानी बुधवार को छुट्टी पर हैं.

देश के स्वच्छ शहरों में नंबर वन पर आने वाला इंदौर अपने कई विशेषताओं के लिए भी जाना जाता है. जब गोगा नवमी के अगले दिन सफाई कर्मी यहां छुट्टी पर रहते हैं तो कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, सहित आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी सड़क पर सफाई करने उतर जाते हैं.

बुधवार को ऐसी ही तस्वीर इंदौर में देखने को मिली. यहां पर सुबह से ही शहर के प्रथम नागरिक पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर अभिलाष मिश्रा शाहिद शहर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़क पर झाडू लेकर उतर गए. कलेक्टर ने भी झाडू निकालकर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया.

सफाई रखना सब की जिम्मेदारी- कलेक्टर

कलेक्टर आशीष सिंह ने चर्चा का दौरान कहा कि एनजीओ संस्था, विभिन्न संगठन द्वारा आज सफाई अभियान किया जा रहा है. सफाई कर्मी उनके आराध्य देव गोगा जी के जन्मोत्सव के तहत अवकाश पर होने की वजह से सफाई अभियान अवरुद्ध न हो, इसके लिए सभी लोग जिम्मेदारी निभा रहे हैं. कलेक्टर ने यह कहा कि सफाई रखना सभी की जिम्मेदारी है. इंदौर को इस बार भी नंबर वन पर लाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *