November 29, 2024

चोरी की मशरूका के साथ 2 आरोपी 1 मुख्य अपचारी बालक के साथ गिरफ्तार

0

27 जुलाई को हुई थी वारदात

तेहु राम कॉलोनी में विक्रम सबलानी के यहाँ लाखो की चोरी की वारदात अज्ञात आरोपिओ द्वारा की गई थी, जिसमे 72 घंटे के अंदर ही सिटी पुलिस ने खुलासा कर दिया था कि दो चोरो के द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसमे संतोष चौहान @सैंडी निवासी तोरवा को अरेस्ट कर 20000/- रूपये उसके कब्जे से जप्त किया गया था, इसकी गिरफ़्तारी कि सूचना जानकर मुख्य नाबालिक अपचारी 17 वर्षीय बिलासपुर से भाग गया था, जो एक आदतन चोर है, उसके बिलासपुर में 5 से 6 मामले चोरी के है, तथा उसके द्वारा महासमुंद, जांजगीर, रायपुर जिले में कई अन्य बड़ी लाखो कि चोरी कि घटना कि कारित करना स्वीकार किया है.

जप्ती :-
फेडरल बैंक बिलासपुर में अपचारी बाल्मीकि कि मॉ ने चोरी गए सोना को जमा करा दिया था व करीबन 14 तोला सोना को आरोपी अपचारी बालक कि मॉ रेहाना शेख 42 साल तोरवा ने जमा करके 5.80 हज़ार के आसपास कि रकम नकद बैंक से प्राप्त किया था. उसमें से 2.50000/-को भी पुलिस ने आरोपी से जप्त किया है.

करीबन 14 तोला सोना,2.70000/-रूपये कद अब तक़ प्रकरण में जप्त कर 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. जिसमे मुख्य अपचारी बालक है.

मुख्य आरोपी अपचारी बालक लॉज में रहने का आदी है, गलत संगत, नशा करना, जुआ, सत्ता खेलने का आदी है.शेष चोरी की मशरूका से प्राप्त रकम को खर्च कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सतत मॉनिटरिंग करके निर्देश थाना प्रभारी सिटी को दिए थे. जिस पर अति. पुलिस अधिक्षक भाटापारा व sdop भाटापारा द्वारा भी लगातार ऑब्जरव किया गया…

सैकड़ो Cctv cameras का अध्ययन किया गया…

सिंधी समाज की भावनाओं का भाटापारा सिटी पुलिस ने पूरा ख्याल रखा, व प्रकरण को पूरी गंभीरता सै लिया व सफलता अर्जित की.

भाटापारा सिटी पुलिस के समस्त स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया..
महासमुंद, जांजगीर, रायपुर जिले की पुलिस को भी विधिवत जानकारी दी गई है जहाँ अपचारी बालक द्वारा लाखो की चोरी को अंजाम दिया गया है.
आरोपी
1. रुस्तम अंसारी पिता जलील 24 साल इमलीपारा बिलासपुर

2.रेहाना शेख पिता बब्बू 42 साल तोरवा बिलासपुर
3.अपचारी मुख्य आरोपी

पूर्व गिरफ्तार आरोपी
संतोष चौहान @सेंडी तोरवा बिलासपुर
एक स्कूटी
जो घटना के समय अपचारी आरोपी ने उपयोग किया था, जप्त किया गया है.

जप्ती कुल मशरूका
14 लाख*

मोबाइल भी जप्त किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *