September 22, 2024

अधिकारी बेहतर कार्य कर टीकमगढ़ को आदर्श जिला बनाएं: प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर

0

भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्धघुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं टीकमगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीकमगढ़ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर कार्य कर टीकमगढ़ को आदर्श जिला बनाने का प्रयास करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राशन गरीबों का हक है, हमारी जिम्मेदारी है कि राशन हर पात्र परिवार तक समय पर पहुंचे। उन्होंने निर्देशित किया कि टीकमगढ़ जिले में उद्योगों की सम्भावनाओं का आकलन कर प्रस्ताव प्रेषित करें।

प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में मंकीपॉक्स के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र, नवीन प्रस्तावित/निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र तथा रोजगार सजृन से संबंधित प्रक्रियाधीन योजनाओं की जानकारी ली तथा जिला टीकमगढ़ हेतु एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित पीतल शिल्प क्लस्टर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जिले में स्वीकृत प्रमुख निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुये समय सीमा में निर्माणधीन कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया जिले में सीएम राईज स्कूलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *