September 21, 2024

प्रदेश के 21 जिलों में भी आज तेज पानी गिरेगा, नर्मदापुरम समेत 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0

भोपाल

मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है। रविवार को सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के 21 जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। भोपाल और इंदौर में सुबह से धूप खिली है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि अगले 2 दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बारिश कराएगा। जबलपुर समेत दूसरे जिलों में भी आज गरज-चमक की स्थिति और हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार देर रात भी जबलपुर में पानी गिरा।

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2 दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से जोरदार बारिश होगी. बीते शनिवार को उज्जैन, नौगांव, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, सीधी में बारिश हुई. उज्जैन में सबसे ज्यादा पौन इंच पानी गिर गया. नौगांव में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर तक तेज बारिश का दौर बना रहेगा. 3 सितंबर को सिस्टम आगे बढ़ेगा. इससे बारिश की एक्टिविटी कम हो सकती है.

आपको बता दें कि अब तक मध्यप्रदेश में कुल 34.2 इंच बारिश हो चुकी है जो मानसून सीजन के कोटे के 91% से अधिक है. 3.1 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा. सबसे अधिक बारिश जिन जिलों में हुई है, उनमें शामिल हैं, मंडला, सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर.

आज इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी

श्योपुर, गुना, अशोक नगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी में तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *