September 21, 2024

बीवाईडी भारत में जल्द लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी एम6

0

नई दिल्ली
 चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बीवाईडी भारत में नई इलेक्ट्रिक एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसे किस सेगमेंट में कब तक लॉन्च  किया जाएगा। नई एमपीवी को लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर की है। बीवाईडी फोटो शेयर की उसमें जल्दन लॉन्चा होने वाली गाड़ी की हेडलाइट की फोटो दिखाई गई है। साथ ही लिखा है कि ट्रांसफॉर्मेशन टू अ न्यू‍ जेनरेशन नीचे कमिंग सून यानी जल्द आने वाली लिखा है। जिसके बाद यह तय हो गया है कि बीवाईडी की ओर से नई गाड़ी को जल्दी ही भारत में लॉन्चह किया जाएगा।

कंपनी ने अभी सिर्फ एक फोटो शेयर कर नई गाड़ी की जानकारी दी है लेकिन उम्मीयद की जा रही है कि बीवाईडी की ओर से एम6 एमपीवी को लाया (बीवाईडी एमपीवी एम6 लॉन्च इन इंडिया) जाएगा जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स और रेंज ऑफर किए जाएंगे। मौजूदा समय में बीवाईडी भारत में ई6 एमीपीवी को ऑफर करती है जिसकी जगह नई एमपीवी को लाया जा सकता है।

बीवाईडी एम6 इलेक्ट्रिक एमपीवी में 71.8 किमी परहॉर्स की क्षमता की बैटरी दी है। जिसे फुल चार्ज में 530 किलोमीटर (बीवाईडी एमपीवी एम6 रेंज) तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 0-100 किमी की स्पीपड से चलाने में 8.6 सेकेंड लगते हैं। फ्रंट व्ही ल ड्राइव वाली इस एमपीवी में लगी मोटर से 150 किलोवाट की पावर और 310 न्यूतटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बीवाईडी एम6 इलेक्ट्रिक एमपीवी में छह और सात सीटों का विकल्पं दिया जा सकता है। साथ ही वी2एल, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, छह एयरबैग, टीपीएमएस, ऑटो होल्डह, आइसोफिक्से चाइल्डक एंकरेज, एबीएस, ईएससी, टीसीएस, ईबीडी, वीडीसी, एचबीए, एचएचसी, पैनोरमिक रूफ, वायरलैस चार्जर, वेंटिलेटिड सीट्स, 12.8 इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टदम, एपल कार प्ले‍, एलईडी लाइट्स, फॉलो मी लैंप, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टाोर्ट/स्टॉ प, ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्चे की अन्यं जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीटद की जा रही है कि इसे फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में लाया जा सकता है। लॉन्च  के समय इसकी संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपए के बीच रह सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed