September 22, 2024

बिहार-लालू यादव ने आरएसएस और भाजपा को चेताया, ‘अब कान पकड़वा कर दंड बैठक कराएंगे इन्हें’

0

पटना.

महागठबंधन पूरे देश में जाति जनगणना कराने को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बना रही है। दो दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल ने पूरे बिहार जाति जनगणना और बिहार को 65 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। तेजस्वी यादव भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। अब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लाल प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने सिंगापुर से लौटते ही भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर लिखा कि इन आरएसएस और भाजपा वालों से कान पकड़कर दंड बैठक करावएंगे। अगर जातिगत जनगणना कराएंगे। लालू ने सवाल पूछते हुए लिखा कि इनकी (एनडीए सरकार) क्या औक़ात है जो यह जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा कि इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।

किस हैसियत से जाति गणना करवाते लालू
वहीं लालू प्रसाद के बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि लालू क्या थे? किस हैसियत से जाति गणना करवाते? यह सवाल लालू यादव से पूछना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *